मुख्यमंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक सहित कई परियोजनाओं पर की समीक्षा बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रमुख परियोजनाओं पर विभाग प्रमुखों व मंत्रियों के साथ बैठक की और निर्देदश दिए कि सभी प्रमुख जन कल्याणकारी परियेाजनाओं को तेजी से निपटाया जाएगा;
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रमुख परियोजनाओं पर विभाग प्रमुखों व मंत्रियों के साथ बैठक की और निर्देदश दिए कि सभी प्रमुख जन कल्याणकारी परियेाजनाओं को तेजी से निपटाया जाएगा।
बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, श्रम मंत्री गोपाल राय, राजेंद्र पाल गौतम, इमरना हुसैन व कैलाश गहलोत मौजूद थे।
श्री केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक, स्कूलों में सुरक्षा, शिक्षा व अनधिकृत कालेानियों में विकास कार्यों की समीक्षा की।
शिक्षा के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर बताया कि इसके लिए ब्लूप्रिंट तैयार है और जल्द काम को शुरू कर पूरा किया जाएगा। अधिकारियों ने स्कूल में सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने स्कूलों में कैमरे लगाने पर कहा कि एनडीएमसी की तर्ज पर यह कैमरे लगाए जा सकते हैं।
स्कूलों में मोहल्ला क्लीनिक पर बताया कि विभाग जल्द से जल्द इस योजना पर काम आगे बढ़ाएं। स्वास्थ्य विभाग पर उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक की बाबत जो भी शिकायतें आ रही हैं उन्हें दूर किया जाए। उन्होंने डॉक्टरों की कमी दूर करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वह सभी समस्याएं दूर करने की दिशा में कदम उठाएं।