मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने की वोट करने की अपील

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज प्रथम चरण में तेरह विधानसभा सीटों के लिए हो रहे मतदान में प्रदेशवासियों से बड़ी संख्या में बाहर आकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की

Update: 2019-11-30 11:27 GMT

रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज प्रथम चरण में तेरह विधानसभा सीटों के लिए हो रहे मतदान में प्रदेशवासियों से बड़ी संख्या में बाहर आकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

 दास ने माइक्रो ब्लॅगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, “चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका,लातेहार,पांकी,डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर की जनता को जोहार। बड़ी संख्या में बाहर निकलें और वोट दें। आपका एक-एक वोट समृद्ध झारखंड का निर्माण करेगा, झारखंड में मजबूत और स्थिर सरकार बनाएगा।”

आज झारखण्ड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान है।

आप सभी से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर रिकॉर्ड बनाएं।

आपका एक-एक वोट झारखण्ड की विकास यात्रा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। #PehleMatdanPhirJalpan

— Raghubar Das (@dasraghubar) November 30, 2019

मुख्यमंत्री ने कहा, “आज झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान है। आप सभी से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर रिकॉर्ड बनाएं। आपका एक-एक वोट झारखंड की विकास यात्रा में अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

पहली बार मतदान कर रहे युवाओं से अपील है कि न्यू झारखण्ड के लिए वोट करें।

देश की एकता, अखंडता के लिए वोट करें, झारखण्ड के विकास और समृद्धि के लिए वोट करें।#PehleMatdanPhirJalpan

— Raghubar Das (@dasraghubar) November 30, 2019

Full View

Tags:    

Similar News