मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिए भोपाल हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में आज तड़के गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसे को बेहद दुखद बताते हुए इसकी मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-13 10:38 GMT
भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में आज तड़के गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसे को बेहद दुखद बताते हुए इसकी मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये हैं।
कमलनाथ ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उनकी हरसंभव मदद की जायेगी।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रत्येक मृतक के परिजन को सरकार की तरफ़ से 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने के निर्देश जारी किये हैं।
उन्होंने कहा कि इस घटना में जाँच में जिसकी भी लापरवाही सामने आयेगी, उसे बख़्शा नहीं जायेगा।