मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे की गिरफ्तारी सोमवार तक टली
दिल्ली की एक अदालत ने आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी को अंतरिम राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर सोमवार तक रोक लगा दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-27 18:08 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी को अंतरिम राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर सोमवार तक रोक लगा दी। रतुल पुरी 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में आरोपी हैं।
विशेष न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह ने पुरी को निर्देश दिया कि वह शाम तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में शामिल हों और इसमें सहयोग करें।