लोक सुराज अभियान के कारण ही 14 साल तक मुख्यमंत्री बने: रमन
लोक सुराज अभियान से सरकार की पहुंच गांव और घरो तक हो रही है;
महासमुंद । लोक सुराज अभियान से सरकार की पहुंच गांव और घरो तक हो रही है। यह अभियान सरकार को दौड़ाने के लिए महाअभियान शाबित हो रहा है। हमारे विधायक और सांसद गांवों में घूम रहे हैं। इस दौरान जो निगेटिव बातें सामने आती है उसे दूर करने का पूरा प्रयास हमारे जनप्रतिनिधि द्वारा किया जा रहा है।
मैं स्वयं शिविरों और गांवो में पहुंचकर जनता के बीच उनकी बाते सुन रहा हूं जिसका सकारात्मक रिजल्ट मिला है। उक्त बातें मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने महासमुंद के कलेक्टोरेट सभागार में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालो का जवाब देते हुए कही।
उन्होने कहा कि लोक सुराज अभियान के कारण ही वे 14 साल तक मुख्यमंत्री बने हुए हैं और आगे भी इसी से सफलता मिलेगी। वे यहां महासमुंद और गरियाबंद जिले के समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद पत्रकारों से मुखातिब हो रहे थे। उन्होने सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इस बात पर प्रसन्नता जाहिर किया कि पिछले अभियान से इस बार महासमुंद जिले में शिकायत की प्रतिशत में गिरावट आई है और शिकायत का प्रतिशत 7 से घटकर 2 प्रतिशत रह गया है।
वहीं गरियाबंद जिले में शिकायत 18 प्रतिशत तक बढ़ने पर जिले में और कार्य करने की जरूरत बताई। प्रधानमंत्री आवास योजना पूरे प्रदेश में 6 लाख लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। महासमुंद जिले में 25 हजार और गरियाबंद जिले में 17 हजार हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शैचालयों में 70 प्रतिशत शैचालयों के उपयोग होने की बात बताई और कहा कि शौचालयों के निर्माण के बाद कुछ भुगतान शेष है जिसे शीघ्र ही कर दिया जाएगा। दोनों जिलों में उज्जवला योजना को काफी प्रोत्साहन मिला है।
उज्जवला योजना लागू होने केे बाद जिले में 1 लाख 16 हजार 133 गैस कनेक्शनधारी हो गए हैं। इसी तरह गरियाबंद में योजना के पूर्व 29 हजार कनेक्शनधारी थे जो बढ़कर 69 हजार हो गए हैं। इस योजना के तहत एसटी, एससी को पात्रता में शामिल करने के बाद अतिरिक्त लाभ मिलेगा और कनेक्शन अप्रैल से शुरू हो जाएगा।
महासमुंद जिले में राशन कार्ड की गतिशिलता पर जानकारी देते हुए बताया कि 9 हजार आवेदनो में से 5 हजार 7 सौ राशन कार्ड जोड़े गए हंै जो एक सकारात्मक पहल है। सौभाग्य योजना के तहत प्रदेश के सभी घरों और गांवों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य किया जा रहा है।
जून तक दोनों जिले का कोई भी घर और गांव ऐसा नही बचेगा जहां बिजली की पहुंच नही होगी। उन्होने सबस्टेशन, सूखा राहत, स्मार्ट कार्ड, बागबाहरा से टेमरी तक सड़क निर्माण औैर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सड़क योजना में 175 किमी सड़क को मेनटेनेंस को स्वीकृति मिलने की जानकारी दी। प्रेसवार्ता में सांसद चंदूलाल साहू भी उपस्थित थे।