मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से किया सीधा संवाद

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने फेसबुक, ट्वीटर और यू-ट्यूब लाइव रहकर प्रदेशभर के मतदाताओ से रूबरू हुए;

Update: 2018-10-15 16:16 GMT

गरियाबंद। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत  छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने फेसबुक, ट्वीटर और यू-ट्यूब लाइव रहकर प्रदेशभर के मतदाताओ से रूबरू हुए।

फेसबुक, ट्वीटर और यू-ट्यूब के माध्यम से हजारों लोग उनसे जुड़े और निर्वाचन की तैयारी, प्रक्रियाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में सवाल पूछे जिसका जवाब देते हुए मतदाताओ की जिज्ञासा का समाधान किया गया।

परंतु गरियाबंद जिला से एक भी मतदाता ने इस कार्यक्रम को ना देखा और नाही उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से चर्चा की। 

उप निर्वाचन अधिकारी जे आर चैरसिया से चर्चा करने पर पता चला कि जिले से कितने लोग या कितने अधिकारी कर्मचारी इस लाइव कार्यक्रम से जुड़े इसकी कोई जानकारी उनके पास उपलब्ध नही है।

उनका कहना था कि यदि इस जिले से मतदाता जुड़ते या कोई शिकायत समस्या रखते तो निर्वाचन कार्यालय से उनसे जानकारी भेजी जाती है। 

इस प्रकार की कोई जानकारी भी रविवार शाम तक उन तक नही पहुंची थी। जिससे स्पष्ट होता है कि इस लाइव मतदाता जागरूकता कार्यकम में जिले से किसी भी मतदाता ने रूचि नही ली या वे जुडे नही।

लाइव कार्यकम के बारे पहले से प्रशासनिक अमलो द्वारा कार्यक्रम के पूर्व कोई जानकारी भी नही दी गई थी नाही इसके का प्रचार प्रसार मतदाताओ के बीच किया गया था।

इसके अलावा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार किस जिले के मतदाताओ ने लाइव कार्यक्रम मे चर्चा की ये भी निर्वाचन अधिकारी नही बता सके।

शांति व कानून व्यवस्था बनाने पैदल मार्च 
सिमगा। दुर्गोत्सव व विधान सभा चुनाव को देखते हुए नगर में पुलिस शांति व कानून व्यवस्था बनाने पैदल मार्च कर रहीं हैं ।

आदर्श आचार संहिता के चलते नगर के सार्वजनिक स्थलों में लगे पोस्टर बैनर को प्रशासन ने निकलवा दिया हैं । पुलिस के प्रतिदिन पैदल मार्च व ग्रामीण इलाको में गश्त टी आई हेम प्रकाश नायक ने बढ़ा दिया हैं ।

एस आई ओमप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में पैदल मार्च किया जा रहा हैं । नागरिकों में पुलिस को पैदल मार्च करते देखना सुखद अहसास करा रहा हैं।

जिन गलियों में वाहन नहीं जाता वहाँ पुलिस की चहल कदमी कानून व्यवस्था का चाक चौबंद व्यवस्था को प्रदर्शित कर रहा हैं।

Full View

Tags:    

Similar News