राफेल सौदे की जांच से इनकार को लेकर चिदंबरम ने मोदी सरकार पर साधा निशाना 

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर राफेल सौदे की जांच से इनकार को लेकर निशाना साधा;

Update: 2018-09-24 13:34 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर राफेल सौदे की जांच से इनकार को लेकर निशाना साधा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के राफेल सौदे में ऑफसेट साझेदार को लेकर उनके खुलासे को खारिज किया था।

कांग्रेस नेता ने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट कर कहा, "वित्त मंत्री कहते हैं कि सच के दो रूप नहीं हो सकते। बिलकुल सही। वित्त मंत्री के कहे अनुसार दो वर्जन हैं। कौन सा वर्जन सही है, यह जानने का सही रास्ता कौन सा है।"

'Truth cannot have two versions' says FM. Absolutely correct. Since, according to FM, there are two versions, what is the best way to find out which version is 'true'?

— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 24, 2018


 

उन्होंने कहा, "पहला रास्ता कि जांच का आदेश दिया जाए और दूसरा रास्ता सिक्का उछालकर तय किया जाए। मुझे लगता है कि वित्त मंत्री सिक्का उछालना ज्यादा पसंद करेंगे जिसके दोनों तरफ उनकी जीत होगी।"

Either (1) order an inquiry or (2) toss a coin. I suppose the FM would prefer to toss a coin (preferably with 'head' on both sides)!

— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 24, 2018


 

पूर्व वित्त मंत्री ने लिखा, "यह दयनीय है कि सरकार घटनाओं के प्रवाह को नहीं देख रही और जांच का आदेश देने से इनकार कर दिया। कौन जानता है कि अगले छह महीने या 12 महीने में क्या होगा।" 

It is a pity that the government does not see the inexorable flow of events and refuses to order an inquiry. Who knows what will happen in 6 months or 12 months?

— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 24, 2018


 

जेटली ने रविवार को ओलांद की टिप्पणी खारिज की थी जिसमें ओलांद ने कहा था कि दसॉ एविएशन के साथ रिलायंस डिफेंस की साझेदारी भारत सरकार के सुझाव पर की गई थी। 

Full View

Tags:    

Similar News