चिदम्बरम ने कहा राहुल के मंदिर जाने पर राजनीति गलत
कांग्रेस ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात में चुनावी यात्रा शुरू करने से पहले भगवान द्वारकाधीश के दर्शन को सामान्य बात करार देते हुए आज कहा कि सभी लोग धार्मिक स्थलों पर जाते हैं;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात में चुनावी यात्रा शुरू करने से पहले भगवान द्वारकाधीश के दर्शन को सामान्य बात करार देते हुए आज कहा कि सभी लोग धार्मिक स्थलों पर जाते हैं इसलिए श्री गांधी के मंदिर जाने को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं के इस बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में कहा कि मंदिर जाने काे राजनीतिक रूप नहीं दिया जाना चाहिए।
सभी लोग मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे जाते हैं। श्री गांधी भी मंदिर गए थे और उनके मंदिर जाने को राजनीतिक रंग देना अनुचित है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए सभी धर्म और पंथ समान हैं और उसकी निगाह में सभी धार्मिक स्थल एक जैसे हैं इसलिए श्री गांधी के मंदिर जाने का राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए और ना ही इस मामले को किसी तरह से राजनीतिक रंग दिया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि श्री गांधी ने दो दिन पहले गुजरात में चुनावी यात्रा शुरू करने से पहले भगवान द्वारकाधीश तथा शारदा पीठ के शंकराचार्य के दर्शन किये थे।
श्री गांधी ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देजनर गत सोमवार को अपनी राज्यव्यापी यात्रा के पहले चरण की शुरूआत की थी।