चिदम्बरम ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों को हिरासत में रखे जाने पर उठाए सवाल
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों को लगातार हिरासत में रखे जाने पर सवाल उठाए हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-15 14:11 GMT
नई दिल्ली । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों को लगातार हिरासत में रखे जाने पर सवाल उठाए हैं।
चिदम्बरम ने ट्वीट किया, “ छह अगस्त से हिरासत में रखे तीन मुख्यमंत्रियों को आजादी क्यों नहीं दी जा रही है। दो पूर्व मुख्यमंत्री एकान्त कारावास और एक पूर्व मुख्यमंत्री नजरबंद क्यों हैं? अलगाववाद और आतंकवाद के खिलाफ संघर्षरत रहे राजनीतिक दल के नेताओं को क्यों हिरासत में रखा जा रहा है।”
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतआों को नजरबंद अथवा हिरासत में रखा गया है।