चिदंबरम को राजनीति का बनाया गया शिकार : कार्ति

लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि श्री पी. चिदंबरम को राजनीतिक रूप से लक्षित किया गया है;

Update: 2019-09-05 22:37 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पिता (श्री पी. चिदंबरम) को राजनीतिक रूप से लक्षित किया गया है।

श्री कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया मामले में श्री चिदंबरम को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में भेजे जाने के फैसले टिप्पणी करते हुए एक टेलीविजन चैनल से कहा, “हम अपमानित महसूस नहीं करेंगे। हमें राजनीतिक रूप से लक्षित किया गया है। वह फासीवादी सरकार को खड़ा करने की कीमत चुका रहे हैं। अपमानित वह होते हैं, जो सवालों का जवाब नहीं देते हैं, जो सरकार की आलोचना नहीं कर सकते हैं। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है।”

उन्होंने कहा, “यह उनके (श्री चिदंबरम) के सरकार के आलोचक होने को प्रमाणित करता है। उनके (श्री चिदंबरम) के साथ किया जा रहा वर्ताव दर्शाता है कि वह सरकार के मुखर आलोचक हैं।”

उन्होंने कहा कि यह एक प्रक्रिया है, जिसके बारे में हमलोग पहले से तैयार थे और इस तरह की घटना गत वर्ष यह मेरे साथ हो चुकी है। हम लोग इस प्रक्रिया का सामना करेंगे। मुझे विश्वास है मेरे पिता शीघ्र घर लौटेंगे। उन्होंने कहा कि यह घटना 11 वर्ष पुराना है और अभी तक उन्लोगों ने एक भी आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है।

श्री कार्ति ने कहा, “जांच जारी है। आरोप पत्र दाखिल होने दीजिए। हम अपना जवाब दायर करेंगे। आईएनएक्स मीडिया और एयरसेल मैक्सिस कोई मामला नहीं है।”

Full View

Tags:    

Similar News