चिदंबरम की गिरफ्तारी राजनीतिक बदले की भावना के तहत नहीं : रेड्डी
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कांग्रेस नेताओं के इन आरोपोें का खंड़न किया कि पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी राजनीतिक बदले की भावना के तहत की गई है;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-23 03:18 GMT
हैदराबाद। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कांग्रेस नेताओं के इन आरोपोें का खंड़न किया कि पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी राजनीतिक बदले की भावना के तहत की गई है।
श्री रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि श्री चिदंबरम की गिरफ्तारी राजनीतिक बदले की भावना से नहीं की गयी है और कानून इस मामले में अपना काम करेगा। इस मामले में अदालतें अपना फैसला सुनाएंगी तथा सरकार और भारतीय जनता पार्टी की इसमें कोई भूमिका नहीं है।
गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया मामले में कल गिरफ्तार किए गए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री चिदंबरम से आज सीबीआई ने कईं घंटे तक पूछताछ की।