छोटी शकील ने रची शीर्ष नेताओं की हत्या की साजिश, एफआईआर दर्ज

कराची स्थिति अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने कथित रूप से देश के शीर्ष नेताओं और न्यायिक सेवा में लिप्त कुछ अधिकारियों की हत्या की साजिश रची थी;

Update: 2020-02-08 00:10 GMT

नई दिल्ली। कराची स्थिति अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने कथित रूप से देश के शीर्ष नेताओं और न्यायिक सेवा में लिप्त कुछ अधिकारियों की हत्या की साजिश रची थी। दिल्ली पुलिस के सूत्र ने इस बात की जानकारी दी। इस संबंध में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि दाउद इब्राहिम के दाहिने हाथ माने जाने वाले शकील ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कुछ लोगों को इस काम का जिम्मा सौंपा था।

पुलिस सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "व्हॉट्सएप के कुछ मैसेजेस को देखा गया जिनसे पता चला कि देश में हाल ही में हुई गतिविधियों के चलते अंडरवर्ल्ड पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर देश के कुछ नेताओं की हत्या की साजिश रच रहा है।"

सूत्र ने बताया कि डी-कंपनी ने शकील के लोगों में इसके लिए हथियार भी बांट दिए थे।

इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) और मुंबई के शिवसेना के कुछ नेता भी डी-कंपनी की लिस्ट में हैं।

Full View

Tags:    

Similar News