अगस्त 2019 में रिलीज होगी 'छिछोरे'
'टाइमपास की एक अनंत कहानी' 'छिछोरे', सुशांत सिहं राजपूत, श्रद्धा कपूर अभिनीत;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-09 18:01 GMT
मुंबई। फिल्म 'दंगल' के निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'छिछोरे' 30 अगस्त 2019 को रिलीज होगी। फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
तिवारी ने मंगलवार को ट्वीट कर फिल्म का पहला लुक जारी किया। फिल्म में वरुण शर्मा भी हैं।
तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "'टाइमपास की एक अनंत कहानी' 'छिछोरे'! सुशांत सिहं राजपूत, श्रद्धा कपूर अभिनीत। फॉक्स स्टार हिंदी, एनजीई मूवीज प्रोडक्शन की पेशकश। 30 अगस्त 2019 को रिलीज हो रही है।"
श्रद्धा ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म का हिस्सा होने पर गर्व है।
फिलहाल फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।