छत्तीसगढ़: जासूसी के संदेह में तीन ग्रामीणों की हत्या
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर बस्तर संभाग के कांकेर जिले के गढ़चिरौली कसनसूर गांव में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-22 14:22 GMT
कांकेर। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर बस्तर संभाग के कांकेर जिले के गढ़चिरौली कसनसूर गांव में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी है।
पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने बताया कि कसनसूर गांव में नक्सलियों ने कल देर रात मुखबिरी के शक में तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी।
नक्सलियों ने गांव में दहशत फैलाने के लिए तीनों ग्रामीणों की हत्या कर लाश को सड़क पर फेंक दी। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है।
इस घटना के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है।