छत्तीसगढ़ :सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत​​​​​​​

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई;

Update: 2018-09-09 13:05 GMT

धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रौंद दिया। मृतकों में दो महिला व एक पुरुष शामिल हैं। 

कुरुद पुलिस ने बताया कि रायपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे कि इसी बीच पीछे से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। घटनास्थल पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। 

हादसे की खबर लगते ही कुरुद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

बताया जा रहा है कि ये तीनों लोग बेमेतरा के रहने वाले हैं लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहां जा रहे थे।

Tags:    

Similar News