छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत

ग्राम मारदापोटी निवासी मन्नूलाल नेताम (60) कुम्हड़ा गांव से साइकिल से वापस लौट रहा था;

Update: 2018-11-06 20:25 GMT

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी।

इसी दरमियान नगरी रोड में बनरौद डामर प्लांट के पास पीछे से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दी।

ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि मन्नूलाल के सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News