छत्तीसगढ़ : 18 सीटो पर कांग्रेस का प्रचार अभियान कमजोर

मुख्यमंत्री डा.सिंह ने 27 अक्टूबर से आज तक 18 विधानसभा क्षेत्रों मे से 13 में जनसभाएं कर चुके है;

Update: 2018-10-29 14:38 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की पहले चरण की 18 सीटो पर प्रचार में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले शुरूआती दौर में कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है।

भाजपा ने नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद 27 अक्टूबर से ही प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस अभी तक दूसरे चरण के टिकटो के वितरण में ही उलझी है।

भाजपा के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह 27 अक्टूबर से ताबडतोड चुनावी सभाएं कर रहे है, जबकि कांग्रेस के पास प्रचारको का फिलहाल अभी टोटा नजर आ रहा है।

मुख्यमंत्री डा.सिंह 27 अक्टूबर को कोन्टा, दंतेवाड़ा ,बस्तर, नारायणपुर 28 अक्टूबर को कोण्डागांव, बीजापुर,  भानुप्रतापपुर,  डौण्डी लोहारा,मोहला मानपुर तथा आज को केशकाल एवं बीजापुर में सभाएं कर चुके है और शाम तक चित्रकोट एवं जगदलपुर में भी सभाएं करने का उनका कार्यक्रम है।

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने जगदलपुर,बिलासपुर एवं रायपुर में कल प्रेस कान्फ्रेंस की और कांग्रेस पर हमला बोला।भाजपा ने आज प्रचार को और गति दी है।

आज चार केन्द्रीय मंत्री अलग अलग जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे है।राज्य में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज डोगरगढ़, डोगरगांव एवं मुख्यमंत्री डा.सिंह के निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव में सम्बोधित करने का कार्यक्रम है।

Full View

Tags:    

Similar News