छत्तीसगढ़ :तेज बारिश के चलते  चौपट हुई धान की फसल

 छत्तीसगढ़ के गरियाबंंद जिले में तेज बारिश के चलते खेत में पानी भरने से कई एकड़ में लगी धान की फसल चौपट होने की कगार पर है;

Update: 2018-09-09 11:31 GMT

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंंद जिले में तेज बारिश के चलते खेत में पानी भरने से कई एकड़ में लगी धान की फसल चौपट होने की कगार पर है।

सूत्रों के अनुसार जिले में कई दिनों से हो रही तेज बारिश होने के चलते देवभोग ब्लॉक में स्थित खेतों में पानी लबालब होने से करीब 400 एकड़ में लगी फसले पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई। पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा बारिश रिकार्ड किया गया। ढोरर्रा जलाशय का पानी खेतों में पहुंचने के कारण यह स्थिति सामाने आयी है। 

दूसरी ओर किसानों का कहना है कि यदि जलाशय के गेट को समय से पहले ही खोल दिये जाते तो धान की फसले चौपट होने से बच जाती। 

वहीं एसडीएम निर्भय साहू ने बताया कि सर्वें करवाया गया है। सर्वें में यह बात सामने आई है कि अतिवृष्टि से फसल खराब हुई है। प्रकरण तैयार कर प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News