छग : मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर रायफल बरामद
गंगालूर से एसटीएफ व डीआरजी की संयुक्त पार्टी गश्त सर्चिग पर निकली थी;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-02 15:44 GMT
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस ने तलाशी के दौरान एक रायफल बरामद की है। मारे गए नक्सली की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
डीआईजी रतनलाल डांगी ने बताया, "मुठभेड़ डीआरजी और एसटीएफ के जवानों के साथ बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के कमकानार के जंगलों में हुई है।
इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।"
उन्होंने कहा, "विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है।