छत्तीसगढ़ : मानव तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार
छत्तीसगढ़के जशपुर जिला पुलिस ने गरीब बच्चों को दिल्ली की एक एजेंसी में ले जाकर बेचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला पुलिस ने गरीब बच्चों को दिल्ली की एक एजेंसी में ले जाकर बेचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिले में गुमशुदा लोगों की तलाश में पुलिस ने आपरेशन तलाश अभियान के तहत दो दर्जन से अधिक लोगों को महानगरों से मुक्त कराया है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने आज बताया कि बागबहार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम डाड़पानी की महिला कृपा मिंज लंबे समय से मानव तस्करी में लिप्त थी। महिला के विरुद्ध ग्राम मठपहाड से एक बच्ची को दिल्ली ले जाकर प्लेसमेंट ऐजेंसी को बेचे जाने का मामला दर्ज किया था। उसे आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। मामले मे दाे अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
उन्होंने बताया कि अंचल में गरीबों को अच्छी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर देश के विभिन्न महानगरों में ले जाकर बेच दिया जाता है। ऐसे मामलों मे पीडितों की मदद के लिए जशपुर पुलिस ने आपरेशन तलाश अभियान शुरु किया है।
गांवों में पीडितों की रिपोर्ट दर्ज कर गुमशुदा लोगों की तलाश की जाती है। बीते दो माह मे पुलिस ने दो दर्जन से अधिक गुमशुदा लोगों की तलाश कर उनके परिजनों को सौंपा है। मामलों मे 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है।