छत्तीसगढ़ : ट्रक नाले में गिरने से ट्रक चालक की मृत्यु, परिचालक घायल

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पार्री नाला में आज सुबह एक ट्रक गिर गया, जिससे ट्रक चालक की मृत्यु;

Update: 2019-07-09 17:26 GMT

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पार्री नाला में आज सुबह एक ट्रक गिर गया, जिससे ट्रक चालक की मृत्यु हो गई और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि कोतवाली थाना क्षेत्र में नगर निगम सीमा के निकट स्थित पार्रीनाला में एक ट्रक के गिर जाने से महाराष्ट्र के नासिक के गोरेगांव के निवासी ट्रक चालक अशोक यादव की मौत हो गई।

इस हादसे में ट्रक का परिचालक रविन्द्र पाटिल (35) घायल हो गया, जिसे इलाज के लिये जिला मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल महाराष्ट्र के जलगांव के मसूधा निवासी का निवासी बताया गया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News