छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-01 12:38 GMT
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौत हो गई।
हादसा कटनी-गुमला हाईवे पर कल शाम लोरों घाटी के पास हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दुलदुला विकास खण्ड के झारगाव हाईस्कूल की व्याख्याता अंजना मिंज कल शाम स्कूटी से अपने घर लौट रही थीं।
इस दौरान पीछे से ट्रक की भीषण टक्कर लगने से शिक्षिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुलदुला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।