छत्तीसगढ़ :सर्पदंश से भाई बहन की मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नागलोक के नाम से चर्चित पत्थलगांव में आज जहरीले सांप के डस लेने से स्कूली छात्र सोमेश व उसकी बहन की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-14 16:09 GMT
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नागलोक के नाम से चर्चित पत्थलगांव में आज जहरीले सांप के डस लेने से स्कूली छात्र सोमेश व उसकी बहन की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार समीप ग्राम इंजको निवासी सोमेश (15) और चार वर्षीय बहन बीती रात खाना खाने के बाद घर के कमरे में जमीन पर सोये थे। इस दौरान जहरीले सांप ने दोनों को डस लिया। काफी देर बाद इन पीड़ितों ने घटना के संबंध में अपने पिता उदयराम को जानकारी दी। इसके बाद इन सर्पदंश पीड़ितों को उपचार के लिए यहां सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डा.जेम्स मिंज ने बताया कि सर्पदंश पीड़ित इन बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल लाने में काफी विलंब हो जाने से दोनों को नहीं बचाया जा सका।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।