छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष घनाराम साहू ने अपनी उपेक्षा से दुखी होकर अपने पद एवं पार्टी से इस्तीफा दे दिया है;

Update: 2018-11-12 01:43 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष घनाराम साहू ने अपनी उपेक्षा से दुखी होकर अपने पद एवं पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

श्री साहू ने पत्रकारों को आज बताया कि उन्होने अपनी इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को डाक से भेज दिया है।उन्होने आरोप लगाया कि उन्हे टिकट भी नही दिया गया और उसके बाद भी कोई तरजीह नही दी जा रही थी।

उन्होने श्री बघेल के साथ ही कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य ताम्रध्वज साहू को भी अपनी उपेक्षा के लिए जिम्मेदार बताते हुए कहा कि वह तीन बार विधायक रहे है,इस पर भी उन्हे टिकट नही देकर बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया गया और टिकट वितरण को 10 दिन हो चुके है,प्रदेश उपाध्यक्ष होने के नाते इसके बाद भी कोई दायित्व नही सौंपा गया। 

श्री साहू ने कहा कि पार्टी छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नही था।उन्हे कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व से कोई शिकायत नही है।वह जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News