छत्तीसगढ़ : जेल से भागने की कोशिश में एक कैदी की मृत्यु, दूसरा घायल

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की कटघोरा उपजेल में 2 कैदियों ने जेल की बाउंड्रीवाल से कूदकर भागने की कोशिश की, जिसमें एक कैदी की मौत हो गई और दूसरा घायल;

Update: 2019-07-14 14:53 GMT

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की कटघोरा उपजेल में 2 कैदियों ने जेल की बाउंड्रीवाल से कूदकर भागने की कोशिश की, जिसमें एक कैदी की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबित कटघोरा थाना क्षेत्र में कटघोरा उपजेल में कल रात पाइप के सहारे कैदी युवक रमेश कुमार और अशोक कुमार 22 फीट ऊंची दीवार तक पहुंचे, इस दौरान कुछ बंदियों की उन पर नजर पड़ गई।

जेल में तैनात प्रहरी भी वहां पहुंच गए। तब तक दोनों बाउंड्रीवाल के ऊपर चढ़ चुके थे।

जेल प्रहरियों ने उनसे नीचे उतरने को कहा लेकिन दोनों ने जेल के बाहर छलांग लगा दी। तब तक जेल का सायरन बजने लगा था, अन्य प्रहरी भी सतर्क हो गए और दोनों कैदियों को घटना के तुरंत बाद मौके से पकड़ लिया गया।

ऊंचाई से कूदने की वजह से घायल हो गए कैदी रमेश कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों ही चोरी के मामले में जेल में बंद थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News