छत्तीसगढ़ के ऑयल फैक्ट्री में विस्फोट से कर्मचारी झुलसा

आयल एक्सचेंज करते समय आग लगने से ब्रायलर फट गया;

Update: 2018-11-30 15:11 GMT

राजनांदगांव। छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले के साेमनी थाना क्षेत्र स्थित एक आयल फैक्ट्री में आज सुबह आयल बदलते समय एक धमाके से एक कर्मचारी गंभीर रुप से झुलस गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आयल एक्सचेंज करते समय आग लगने से ब्रायलर फट गया, जिससे वहाँ कार्यरत भोलाराम (54) नाम का एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया।

उसे मनकी के पास एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद वहां आग लग गयी, जिसे दमकल वाहनों की मदद से बुझा लिया गया। इस मामले में फैक्ट्री संचालक की लापरवाही सामने आई है।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News