छत्तीसगढ़: माओवादी नक्सलियों ने बारातियों की बस में लगाई आग
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादी नक्सली संगठन के सदस्यों ने एक बारातियों की बस को आग के हवाले कर दी।;
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादी नक्सली संगठन के सदस्यों ने एक बारातियों की बस को आग के हवाले कर दी। इससे सोना-चांदी समेत अन्य जेवरात भी नष्ट हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार शनिवार की रात नक्सलियों ने बारातियों को उतारकर एक बस को आग के हवाले कर दिया। जिले के भोपालपटनम क्षेत्र के गोल्लागुड़ा से कांकेर रोडवेज की बस में सवार होकर दूल्हे समेत करीब 50 बाराती धमतरी जा रहे थे।
रात करीब सवा आठ बजे बस जब पटनम से 15 किमी दूर गोरला नाले के पास पहुंची तो नक्सलियों ने उसे रूकवा लिया। इसके बाद बारातियों को उतारकर बस को आग के हवाले कर दिया।
बारातियों के मुताबिक बस से काफी सामान वर पक्ष के लोगों ने उतार लिया था लेकिन डिक्की में जिस बक्से में सोना-चांदी समेत अन्य जेवरात रखे थे वह नहीं उतार पाए।
इस नुकसान का सही ब्योरा नहीं मिल पाया है। आगजनी के बाद सभी बाराती ट्रैक्टर में सवार होकर वापस गोल्लागुड़ा लौट गए हैं।