छत्तीसगढ़ में ट्रेडीशनल मेडिसिन बोर्ड का किया जायेगा गठन : भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में ट्रेडीशनल मेडिसिन बोर्ड का गठन किए जाने का ऐलान किया है;

Update: 2019-11-24 14:49 GMT

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में ट्रेडीशनल मेडिसिन बोर्ड का गठन किए जाने का ऐलान किया है।
श्री बघेल ने आज यहां ‘राज्य स्तरीय परम्परागत वैद्य सम्मेलन सह प्रशिक्षण‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के परंपरागत वैद्यों के ज्ञान को लिपिबद्ध करने और जड़ी बूटियों के संरक्षण- संवर्धन तथा वैद्यों के ज्ञान के ज्ञान का लाभ पूरे समाज तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ में ट्रेडीशनल मेडिसिन बोर्ड का गठन किया जाएगा।
यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग,राज्य औषधि पादप बोर्ड, लघु वनोपज संघ तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने की।
 

Tags:    

Similar News