छत्तीसगढ़ बेहतर ढंग से लड़ रहा कोरोना से जंग

छत्तीसगढ़ कोरोना महामारी के खिलाफ जंग बेहर्त ढंग से लड़ रहा है

Update: 2020-03-29 21:33 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ कोरोना महामारी के खिलाफ जंग बेहर्त ढंग से लड़ रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि समय रहते प्रदेश की सीमाएं सील करने सहित कई जरूरी फैसले लिए गए, यही वजह है कि राज्य में कोरोना नियंत्रण की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण का पहला पॉजिटिव मामला सामने आते ही लॉकडाउन का निर्देश जारी कर दिया गया और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता से हाथ जोड़कर घर में ही रहने और शहर आकर मजदूरी करने वाले श्रमिकों से अपने घर लौटने की अपील की। मुख्यमंत्री द्वारा जारी बैनर व पोस्टर में लिखा है- 'घर लौटिए'। ये पोस्टर सभी चौक चौराहों पर लगाए गए।

प्रदेश के मुख्य सचिव आर.पी. मंडल का कहना है कि शहर से लेकर गांव तक कुशल प्रबंधन से जन जागरूकता दिखाई दे रही है। शहर में होर्डिग, पोस्टर, विडियो के जरिये और गांवों में मुनादी तथा घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के लक्षण, बचाव की जानकारी दी जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों की अपील पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर की जा रही पहल भी नजर आ रही है। राशन दुकानों के बाहर गोल घेरा बनाकर लोग सामग्री खरीद रहे हैं। वहीं सब्जी मंडियों में भी उचित दूरी का ध्यान रखा जा है।

सब्जी और राशन घर-घर पहुंचाने की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर के माध्यम से जरूरतमंदों तक सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।

मंडल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में कोई भूखा ना सोए, इसलिए लॉकडाउन के दौरान हजारों जरूरतमंद परिवारों तक नि:शुल्क खाद्यान्न सामग्री पहुंचाई जा रही है, जिसमें चावल, दाल, तेल, मसाला सहित अन्य सामग्री शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश के बाहर से आए सभी मजदूरों को रहने की व्यवस्था के साथ ही खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

अन्य राज्यों से पलायन कर रहे मजदूरों को दूसरे राज्यों से समन्वय कर उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों को पलायन कर रहे मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के निर्देश दिए गए हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News