अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है, छत्तीसगढ़ : दीपेश अरोरा

छत्तीसगढ़ अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है, छत्तीसगढ़ में आये दिन लूटपाट, अपहरण, हत्याकांड, बलात्कार आदि घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है;

Update: 2020-10-15 08:11 GMT

कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है, छत्तीसगढ़ में आये दिन लूटपाट, अपहरण, हत्याकांड, बलात्कार आदि घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, इन घटनाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार में ना तो संवेदनाएं हैं और न ही अपराधों में लगाम लगाने की गंभीरता इस सरकार में नजर नही आ रही।

भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बिते मंगलवार को कोण्डागांव के युवा व्यापारी इरशाद अहमद(चाउस) की हत्या रायपुर के जयस्तम्भ चौक जैसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में हुई, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

आरोपियों में ना तो पुलिस प्रशासन को लेकर डर है, ना ही सरकार ऐसे कोई सख्त कदम उठा रही है जिससे ऐसे अपराध ना हो सके, भारतीय जनता पार्टी, सरकार से मांग करती है कि इस घटना के पीछे किसकी साजिश है, उसकी जाँच उच्च स्तरीय समिति के माध्यम से की जाए।

Full View

Tags:    

Similar News