अपराध का गढ़ बन गया छत्तीसगढ़

छतीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है।जिधर देखो कोई गुंडई करते हुए डंडे मारते वीडियो मिल रहा तो कही दादागीरी करते पुलिस वाले को मारते मिलते है;

Update: 2022-09-06 10:56 GMT

खरोरा। छतीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है। जिधर देखो कोई गुंडई करते हुए डंडे मारते वीडियो मिल रहा तो कही दादागीरी करते पुलिस वाले को मारते मिलते है ,तो कही जुआ सट्टा वाले खुलेआम रोड टेंट लगाकर खेलते है, तो कही खुलेआम अवैध शराब बेचते माफिया मिलते है आखिर जनता सुरक्षित क्यों नही है, तोलेन्द्र साहू सोसल मिडिया शक्ति केंद्र संयोजक समोदा मंडल,ने कहा प्रदेश की हालात,आप देख सकते है कि अब लड़कियां भी नशे में लिप्त होती जा रही है, हर महीने 50 शिकायत इनके आ रहे है ,आखिर प्रदेश की सरकार केवल लडक़े लड़कियों को शराबी,गंजेड़ी और नशेड़ी बनाने में ही मस्त है!

महिलाएं शाम को नही निकल सकते ये तो हालात है प्रदेश की, प्रसासन नाम की कोई चीज ही नही बचा है।

Full View

Tags:    

Similar News