छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने करूणानिधि को अर्पित की श्रद्धांजलि

 छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आज  तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करूणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की;

Update: 2018-08-08 11:35 GMT

रायपुर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आज तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करूणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की

राज्यपाल बलरामदासजी टंडन ने अपने शोक संदेश में कहा कि करूणानिधि लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे और हमेशा गरीबों एवं वंचितों के लिए कार्य किया। उनके निधन से राष्ट्र को विशेषकर तमिलनाडु को अपूरणीय क्षति पहुंची है। टंडन ने स्वर्गीय करूणानिधि के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। 

वहीं, मुख्यमंत्री रमन सिंह ने करूणानिधि के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। सिंह ने कहा कि करूणानिधि ने वर्ष 1969 से 2011 के बीच लगभग चार दशकों में पांच बार अलग-अलग अवधि में तमिलनाडु का कुशल नेतृत्व किया और वहां की जनता की बेहतरी और अपने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

सिंह ने कहा कि करूणानिधि देश की पुरानी पीढ़ी के अत्यंत सम्मानित राजनेता थे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "करूणानिधि तमिलनाडु और भारत के महान नेताओं में से थे।"

Full View

Tags:    

Similar News