छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत
छत्तीसगढ़ के धमतरी में आज दोपहर हुए सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-02 14:15 GMT
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में आज दोपहर हुए सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई।
कुरुद थाना पुलिस सूत्रों ने शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया कि रायपुर हाइवे पर दोपहर करीब 12 बजे एक टेंकर और एक चारपहिया वाहन में टक्कर हो गई। हादसे में पांच युवकों की मृत्यु हो गई।
मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मृतकों की शिनाख्त शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि सभी युवक सरगुजा संभाग के रहने वाले हैं और चारपहिया में सवार होकर गंगरेल की सैर करने जा रहे थे।