छत्तीसगढ़ : दो वाहनों की भीषण टक्कर से पांच की मौत, 43 घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दो पिकअप वाहनों में हुई भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत;

Update: 2019-06-20 16:14 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दो पिकअप वाहनों में हुई भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी।

हादसे में करीब 43 यात्री घायल हैं, जिनमें 24 की हालत गंभीर बनी हुयी है। 

सभी घायलों को दंतेवाड़ा एवं भैरमगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार एक वाहन में सवार भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के टिंटोड़ी गांव के निवासी दंतेवाड़ा के आरनपुर से विवाह पश्चात वापस लौट रहे थे।

बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात लगभग 12 बजे नेलसनार के समीप पांडेमुर्गा गांव में इस वाहन की विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन से भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चार बारातियों धुरवा बेको (30), बुधनी लेकाम (45), मंगलू लेकाम (24) एवं सोमारी बेड़ला (50) की सांसें थम गयीं।

एक अन्य ग्रामीण सोहन नायक की दंतेवाड़ा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।

हादसे की जानकारी मिलते ही बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी घटनास्थल पहुंचे और घायलों की हर संभव मदद की।

Full View

Tags:    

Similar News