छत्तीसगढ़ : खेत जुताई के समय ट्रेक्टर पलटने से किसान की मृत्यु
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज खेत जुताई के समय ट्रेक्टर पलटने से एक किसान की मौके पर ही मौत
By : एजेंसी
Update: 2019-07-02 14:04 GMT
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज खेत जुताई के समय छत्तीसगढ़ से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस मूताबित दोकड़ा थाना क्षेत्र के बनखेता गांव में 55 वर्षीय किसान मंगलराम ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई करा रहा था।
उसी समय ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर तो खुद को बचाने में कामयाब हो गया लेकिन किसान ट्रैक्टर के नीचे दब गया, इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
दोकडा पूलिस मामले की जांच कर रही है।