छत्तीसगढ़ : शराब के नशे में धुत्त बेटे ने मां की साहायत से पिता की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत्त बेटे ने अपनी मां की मदद लेकर अपने ही पिता की हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-30 17:54 GMT
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत्त बेटे ने अपनी मां की मदद लेकर अपने ही पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने कहा कि कल रात टांगरपानी गांव में शराब के नशे में धुत्त होकर आरोपी गुरबारू नगेशिया का उसके पिता रन्थु (50) से मामूली विवाद हो गया था।
इस विवाद को लेकर आरोपी ने अपनी मां की मदद से पिता की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी।
घटना की रिपोर्ट के बाद जब पुलिस ने जांच की तो आरोपी की मां फरिचो बाई भी इस अपराध में शामिल होने की बात सामने आयी।
बघेल ने कहा कि हत्या का केस दर्ज कर आरोपी बेटा और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।