छत्तीसगढ़ :कांग्रेस का साड़ियों से भरा वाहन पकड़ाया
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के पहले जिला पुलिस ने साड़ी से भरा एक वाहन पकड़ा;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-11 16:31 GMT
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के पहले जिला पुलिस ने साड़ी से भरा एक वाहन पकड़ा है।
वाहन चालक ने साड़ी का बंडल कांग्रेस कार्यालय से लाने की बात स्वीकार की है। कुआकोंडा थाना पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक वाहन चालक कांग्रेस कार्यालय से साड़ियों का बंडल गाड़ी में लादकर रवाना हुआ था। आज सुबह चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी।
बाइक चालक के हंगामा करने के बाद पिकअप चालक से विस्तृत पूछताछ की गई। इसी दौरान उसने साड़ियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी।