छत्तीसगढ़ के सीएम और उनके डिप्टी ने दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को अपने दो विधायकों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की;

Update: 2023-12-24 03:16 GMT

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को अपने दो विधायकों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा, "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम, अरुण साव और विजय शर्मा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले।"

इसके बाद छत्तीसगढ़ के तीनों नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।

शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज यहां साय, साव और शर्मा को अपनी शुभकामनाएं दीं। जिस आशा और अपेक्षा के साथ छत्तीसगढ़ के लोगों ने राज्य में भाजपा सरकार को चुना है, मुझे विश्‍वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ये मंत्री उन्हें जरूर पूरा करेंगे और प्रदेश की संस्कृति और छत्तीसगढ़ महतारी के गौरव को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।''

इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उनके दो विधायकों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की।

शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''शपथ लेने के बाद हम पहली बार यहां आए हैं और आज हमने प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्ट्रपति धनखड़, गृहमंत्री से मुलाकात की।''

उन्होंने कहा कि सभी ने उन्हें मार्गदर्शन दिया है।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल तक छत्तीसगढ़ में विकास कार्य ठप रहा, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार बन गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, "जनता ने भाजपा को विजयी बनाया है और अब सभी रुके हुए विकास कार्य तेजी से पूरे होंगे।"

Full View

Tags:    

Similar News