छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजा आईना

भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए उन्हे आज आईना भेजकर कहा कि इसमें अपनी शक्ल बार बार देख आप अपने असली चेहरे को पहचानने की कोशिश करें;

Update: 2019-04-01 14:20 GMT

रायपुर। चुनावी माहौल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए उन्हे आज आईना भेजकर कहा कि इसमें अपनी शक्ल बार बार देख आप अपने असली चेहरे को पहचानने की कोशिश करें।

बघेल ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी।उन्होने प्रधानमंत्री मोदी को सम्बोधित इस ट्वीट सन्देश में लिखा कि..मैं आपको यह आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं।

.@narendramodi जी!

मैं आपको यह आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं। इस आईने को आप लोक कल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे अधिक बार गुजरते हों। ताकि इस आईने में अपनी शक्ल बार बार देख आप अपनी असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें।#ModiVsModi pic.twitter.com/3TJHUxwknG

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 1, 2019


 

इस आईने को आप लोक कल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे अधिक बार गुजरते हों। ताकि इस आईने में अपनी शक्ल बार बार देख आप अपनी असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें..।

उन्होने आगे लिखा है कि..हो सकता है कि आप इस आईने का इस्तेमाल ही ना करें। पीएम निवास के किसी कूड़ेदान में फेंक दें। लेकिन आईना देखने से आप फिर भी नहीं बच पाएंगे। इस देश की 125 करोड़ की आबादी इस चुनाव में आपको आईना दिखाने वाली है..।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का भी दायित्व संभाल रहे श्री बघेल ने आन लाईन शापिंग कम्पनी अमेजन के जरिए आईना भेजने के साथ ही श्री मोदी को व्यंग्यात्मक लहजे में लिखे पत्र में कहा कि..आपको मोदी जी तो बोल ही सकता हूं ना ? दरअसल क्या है कि आपने खुद को इतने नाम दे रखे हैं कि लोग भ्रमित हो जाते हैं कि आपको किस नाम से पुकारें। चायवाला, फकीर, प्रधान सेवक, चौकीदार, साहेब, और न जाने क्या-क्या !

बघेल ने आगे लिखा है कि..आप स्वतंत्र भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके कई चेहरे हैं। जो कि अपनी सुविधानुसार उन चेहरों का मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल करता है।लेकिन इनमें से आपका असली चेहरा है कौन सा ?लोग पहचान ही नहीं पा रहे हैं कि आपका असली चेहरा कौन सा है। क्या आपको याद है कि आपका असली चेहरा कौन सा है?

Full View

Tags:    

Similar News