छत्तीसगढ़ : भाजपा ने पंडरिया से भावना बोहरा को बनाया उम्मीदवार
भाजपा ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने अपनी छत्तीसगढ़ की तीसरी लिस्ट में राज्य की पंडरिया विधान सभा सीट से भावना बोहरा को उम्मीदवार बनाया है।;
नई दिल्ली । भाजपा ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने अपनी छत्तीसगढ़ की तीसरी लिस्ट में राज्य की पंडरिया विधान सभा सीट से भावना बोहरा को उम्मीदवार बनाया है।
भावना बोहरा छत्तीसगढ़ भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव है।
आपको याद दिला दें कि इससे पहले भाजपा छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची 17 अगस्त को और 64 उम्मीदवारों की दूसरी सूची 9 अक्टूबर को जारी कर चुकी है।
इस तरह से तीनों लिस्ट को मिलाकर भाजपा छत्तीसगढ़ के लिए कुल 86 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान अब तक कर चुकी है। पार्टी को राज्य की 90 सदस्यीय विधान सभा के लिए अब सिर्फ चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करना ही बाकी है।
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर को 20 सीटों पर और 17 नवंबर को बाकी बची 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।