छत्तीसगढ़:भूपेश बघेल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद की आज यहां शपथ ग्रहण की,और राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री बन गए;
रायपुर । भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद की आज यहां शपथ ग्रहण की,और राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री बन गए। बघेल के साथ ही दो मंत्रियों ने भी शपथ ली।
LIVE: Swearing in ceremony of Chhattisgarh CM Shri @Bhupesh_Baghel from Raipur. #IndiaTrustsCongress https://t.co/e2AnfeQFLH
बघेल को राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवायी।राज्यपाल ने श्री बघेल के अलावा मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहेताम्रध्वज साहू एवं टी.एस,सिंहदेव को मंत्री के पद की शपथ दिलवाई।
राज्य में 15 वर्षों बाद सत्ता में वापस लौटी कांग्रेस में नई सरकार को गठन को लेकर कांग्रेसजनों में काफी उत्साह होने के चलते शपथ ग्रहण का भव्य कार्यक्रम साइंस कालेज मैदान में रखा गया था,लेकिन कल रात से मौसम खराब होने तथा वर्षा जारी रहने से इसे इंडोर स्टेडियम में आयोजित करना पड़ा।
बघेल के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी,पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट,पुंडिचेरी के मुख्यमंत्री नाराय़णसामी,पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू,नेशनल कान्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला,पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव,आनन्द शर्मा,मोहसिना किदवई,मोतीलाल वोरा,लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जन खडगे,निवर्तमान मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह राज्य के कांग्रेस प्रभारी पी.एल.पुनिया श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,आर.पी.एन सिंह,उत्तरप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर,पूर्व सासंद एवं उद्योगपति नवीन जिन्दल समेत पक्ष विपक्ष के कई नेता मौजूद थे।
बघेल मध्यप्रदेश को विभाजित कर 2000 में आस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ के तीसरे तथा कांग्रेस के दूसरे मुख्यमंत्री बन गए है।श्री बघेल को कल कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था।छत्तीसगढ़ में पिछले 15 वर्षों से सत्ता में काबिज रही भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने और कांग्रेस को सत्ता को दो तिहाई से अधिक बहुमत के साथ वापस लाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पिछड़े वर्ग से आने वाले किसान परिवार के श्री बघेल की छवि एक आक्रामक नेता की है।