छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण के लिए 72 सीटों पर मतदान जारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज 19 जिलों की 72 सीटों के लिए मतदान हो रहा;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-20 12:06 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज 19 जिलों की 72 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हो गई।
इस दौरान कुल 1,079 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस और भाजपा सभी 72 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बसपा 25 सीटों पर जबकि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 46 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने 66 निर्वाचन क्षेत्रों पर अपने उम्मीदवारों का उतारा है।
इस दौरान कुल 1.5 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें से 77 लाख पुरुष और 76 लाख महिलाएं हैं। 1,000 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं।