छत्तीसगढ :उड़ीसा से गांजा तस्करी करने वाली महिला गिरफ्तार

छत्तीसगढ की जशपुर जिला पुलिस ने आज उड़ीसा से गांजा की तस्करी कर छत्तीसगढ लाने के आरोप में वहां की निवासी एक महिला को गिरफ्तार किया;

Update: 2018-07-19 16:32 GMT

पत्थलगांव। छत्तीसगढ की जशपुर जिला पुलिस ने आज उड़ीसा से गांजा की तस्करी कर छत्तीसगढ लाने के आरोप में वहां की निवासी एक महिला को गिरफ्तार किया है।

कुनकुरी पुलिस ने एक निजी बस में सवार इस महिला के पास से लगभग चार किलो गांजा भी जप्त किया है।

थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने बताया कि उडीसा के झारसुगुड़ा से अम्बिकापुर आने वाली बस में गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीम ने बस में रखे सामान की जांच की। इस दौरान रानू मंडल नामक एक महिला की बैग की जांच की गई तो उसमें गांंजा भरा मिला।

महिला ने बताया कि वह ग्राहकों के आर्डर पर नशे का सामान उपलब्ध करवाने अम्बिकापुर जा रही थी। कुनकुरी थाना पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर गांजा से भरा बैग जप्त कर लिया है। आरोपी महिला के विरूद्ध मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News