छत्तीसगढ़ में पत्रकार पर जानलेवा हमला , सात लोग गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-20 18:51 GMT
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में स्थित मधुबन बार में गत मंगलवार की रात पत्रकार अभिषेक झा की वहां के मैनेजर एवं कर्मचारियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी,जिसके बाद इन सभी ने मिलकर पत्रकार पर हमला कर दिया। इनके हमले में पत्रकार को गंभीर चोटे आई।घायलावस्था में पत्रकार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने इस मामले में दर्ज करवाई प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए बार मैनेजर सहित सात लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।