छत्तीसगढ़: नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त ऑपरेशन में 15 से 20 माओवादी ढेर

बुरकापाल में 24 अप्रैल को सीआरपीएफ के 25 जवानों के शहीद होने के बाद नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों के पहले बड़े संयुक्त ऑपरेशन में बीजापुर और सुकमा जिले में 15 से 20 माओवादी मारे गए हैं;

Update: 2017-05-17 17:40 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बुरकापाल में 24 अप्रैल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवानों के शहीद होने के बाद नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों के पहले बड़े संयुक्त ऑपरेशन में बीजापुर और सुकमा जिले में 15 से 20 माओवादी मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं।

नक्सलियों के बीच रेडियो पर हुई बातचीत सुनने के बाद उन्हें हुए नुकसान के बारे में पुष्टि हुई है। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगभग 96 घंटे तक चली कार्रवाई सोमवार शाम को खत्म हुई। उत्तरप्रदेश निवासी एसटीएफ के एक जवान शलभ उपाध्याय इस ऑपरेशन में शहीद हुए हैं और दो अन्य घायल हुए हैं।

घायल जवानों का यहां निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (आईजी) देवेंद्र चौहान ने बीजापुर में मीडिया को बताया कि यह ऑपरेशन सीआरपीएफ के कमांडो बटालियन फॉर रेजल्यूट एक्शन (कोबरा), जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के लगभग साढ़े तीन सौ जवानों ने जगरगुंडा और बासगुंडा थाना क्षेत्र में चित्राबोडकेल, पुर्बात्री, रायगुडुम और पेडाबोडकेल के जंगलाें में चलाया।

सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन में पहली बार वायुसेना के चॉपर एमआई-17 का सहयोग लिया गया। चॉपर अन्य कार्यों के साथ घायल जवानों को जंगलों के बीच स्थित मुठभेड़ स्थलों से सुरक्षित निकालकर लाया।

ऑपरेशन के दौरान कई नक्सली कोबरा जवानों की वर्दी पहने भी देखे गए। इधर, सुकमा जिले के चिंतागुफा और चिंतलनार क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से पांच सुकमा हमले में शामिल थे।

 

Tags:    

Similar News