छत्तीसगढ़ : जशपुर में 125 बोतल शराब जब्त,तस्कर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तपकरा थाना पुलिस ने झारखंड और आंध्रप्रदेश से अंग्रेजी शराब लाकर तस्करी करने वाले एक फल व्यापारी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार;

Update: 2019-07-11 13:36 GMT

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तपकरा थाना पुलिस ने झारखंड और आंध्रप्रदेश से अंग्रेजी शराब लाकर तस्करी करने वाले एक फल व्यापारी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने आज कहा कि तपकरा के एक फल व्यापारी के घर पर कल पुलिस ने छापा मारकर अंग्रेजी शराब की 125 बोटल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि आरोपी झारखंड, ओडिशा और आंध्रप्रदेश से शराब लाकर उसे ढाबे और होटल संचालकों को सप्लाई करता था।

बघेल ने कहा कि जशपुर जिले में शराब की अवैध बिक्री के विरोध में चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने कुनकुरी, कांसाबेल के ढाबों में छापा मार कर और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Full View

Tags:    

Similar News