एक्सपायरी दवा को लेकर छजकां ने किया हंगामा
देवभोग ब्लाक के संवेदनशील गांव सुपेबेड़ा मे एक्सपायरी दवा के वितरण को लेकर आक्रोशित छत्तीसगढ युवा जनता कांग्रेस ने जिला मुख्यालय मे जमकर प्रदर्शन किया;
गरियाबंद। देवभोग ब्लाक के संवेदनशील गांव सुपेबेड़ा मे एक्सपायरी दवा के वितरण को लेकर आक्रोशित छत्तीसगढ युवा जनता कांग्रेस ने जिला मुख्यालय मे जमकर प्रदर्शन किया। छजका द्वारा जिला आयुष चिकित्सालय का घेराव कर दोषियो के उपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। इस दौरान 140 से अधिक कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया गया।
बिते 4 मई को सुपेबेड़ा मे आयोजित आयुष स्वास्थ्य शिविर मे आयुष विभाग द्वारा मरीजो को एक्पायरी दवा वितरित की गई थी। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ युवा जनता कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया था। किडनी रोग से हो रही लगातार मौतो के कारण संवदेनशील गांव बन चुके सुपेबेड़ा मे प्रशासन की इतनी बड़ी लापरवाही ने प्रशासन के उपर प्रश्न चिंह लगा दिया है।
इसके विरोध मे छत्तीसगढ युवा जनता कांग्रेस ने मारवाही विधायक अमीत जोगी के निर्देश पर जिला आयुष चिकित्सालय का घेराव किया। करीब 1 बजे सैकड़ो की संख्या मे निकल छजका कार्यकर्ताओ को रोकने के लिए पुलिस ने पहले से ही बैरीगेटस लगाकर भारी मात्रा मे पुलिस बल तैनात किये थे।
जैसे ही छजका कार्यकर्ताओ के पहुचे पुलिस ने उन्हे रोकने का प्रयास किया इस दौरान करीब आधे घंटे से दोनो के बीच झुमाझटकी भी हुई। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता सड़क पर लेट गये और प्रशासन के लापरवाही के विरूध्द जमकर नारेबाजी करते रहे। कार्यकर्ताओ को उठाने मे भी पुलिस को भारी मशक्कत करनी पडी।
अधिकांश कार्यकर्ताओ को पुलिस ने घसीट कर बस मे भरा। इस दौरान करीब 140 से अधिक कार्यकर्ताओ को पुलिस ने गिरफ्तार किया और तीन बसो मे भरकर उपजेल ले आए। जहां अनुविभागीय अधिकारी बीआर साहू ने उन्हे मुचकले पर छोड़ा। यहां दोषी अधिकारियो के उपर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ युवा जनता कांग्रेस के अध्यक्ष सन्नी मेमन, मुन्ना कुर्रे, योगेश बघेल, निरंजन प्रधान, हरीश साहू, इंद्रजीत ठाकुर, पोषण वर्मा, छगन यादव, पुनाराम यादव, कन्हैया प्रधान, संजय नायक, परिचय शुक्ला, लोकेश जागड़े, जितेश्वर साहू, सालिकराम, अज्जु ठाकुर, अश्वनी सिन्हा, हीरालाल निर्मलकर, प्रवीण देवंगन, मनोज सोनवानी, दलजित ठाकुर राज डे, भगवती सिन्हा, पोषण वर्मा, सौरभ यादव, धमेन्द्र सिन्हा, जुनेद खान, नसीब खां केके जागडे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजुद थे।
छत्तीसगढ़ युवा जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सन्नी मेमन ने कहा कि संवदेनशील गांव सुपेबेड़ा मे ग्रामीणो को एक्सपायरी दवा वितरन किया जाना आयुष विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है। राज्यपाल को सौपे ज्ञापन सौप आयुष विभाग के जिला अधिकारी, शिविर मे उपस्थित तथा दवा वितरण करने वाले दोषी अधिकारी/चिकित्सक, स्टोर शाखा प्रभारी तथा 67 प्रतिशत एल्कोहल से दवाई बनाने वाली न्यू लाइफ लैबोरेटीज प्राइवेट कंपनी के विरूध्द कड़ी दण्डणात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। वही दवा स्टाफ रजिस्टर के दो वर्ष के स्टाफ की भी जांच करने की मांग की है।