छग : राहुल बुधवार को जगदलपुर में आधा घंटा रुकेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 6 फरवरी को विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचेंगे और एयरपोर्ट पर 30 मिनट रुकने के बाद ओड़िशा के लिए रवाना हो जाएंगे;

Update: 2019-02-05 23:19 GMT

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 6 फरवरी को विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचेंगे और एयरपोर्ट पर 30 मिनट रुकने के बाद ओड़िशा के लिए रवाना हो जाएंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष अपने संक्षिप्त दौरे के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सेना के हेलीकॉप्टर से ओड़िशा के भवानीपटनम के लिए रवाना होंगे। वहां सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वापसी के दौरान भी राहुल गांधी जगदलपुर एयरपोर्ट से ही दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News