छग :सागौन के आठ लाख रुपये के अवैध लट्ठे बरामद
बीजापुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय सागौन तस्करों के खिलाफ वन विभाग की मदद से बड़ी कार्रवाई की;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-05 17:34 GMT
बीजापुर। बीजापुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय सागौन तस्करों के खिलाफ वन विभाग की मदद से बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने 53 नग अवैध सगौन के लट्ठे भी बरामद किए हैं।
तस्कर सागौन के लट्ठों को छत्तीसगढ़ से तेलंगाना ले जा रहे थे। भोपालपट्टनम वन परिक्षेत्र के रेंजर के.आर. चापड़ी ने बताया कि जब्त सागौन के लट्ठों की कीमत करीब आठ लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि तस्कर मौके से फरार हो गए हैं। 12 लाख रुपये मूल्य का सागौन दो दिन पहले भी वन विभाग ने पकड़ा था।