छग : रायपुर-दुर्ग वासियों को मिली एक और ट्रेन

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर-फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन का संचालन अब दुर्ग से किया जाएगा;

Update: 2018-05-26 00:47 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर-फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन का संचालन अब दुर्ग से किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पहल पर रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने इसके लिए सहमति प्रदान कर दी है। गोयल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रेल मंत्रालय के इस फैसले की जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री ने 25 अप्रैल को नई दिल्ली में रेल मंत्री के साथ आयोजित एक बैठक में इस ट्रेन का संचालन बिलासपुर के स्थान पर दुर्ग से करने का आग्रह किया था। गोयल ने पत्र में कहा है कि, दुर्ग-फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस दुर्ग से शुरू होकर रायपुर-बिलासपुर होते हुए फिरोजपुर के लिए चलेगी। 

मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री गोयल को उनके इस फैसले के लिए धन्यवाद देते हुए कहा है कि इस निर्णय से दुर्ग और रायपुर के नागरिकों को एक और ट्रेन उपलब्ध हो जाएगी।

Full View

 

Tags:    

Similar News